Swati Maliwal Reaction: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाती स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई बदसलूकी पर सफाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दे दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि बीते कुछ दिन उनके लिए कठिन रहे हैं.
Also Read
AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal tweets, "What happened to me was very bad. I have given my statement to the police on the incident that happened to me. I hope that appropriate action will be taken. The last few days have been very difficult for me. I thank those who prayed for… pic.twitter.com/MWKViKwhzQ
— ANI (@ANI) May 16, 2024
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ''मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा हुआ. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ दिन बहुत कठिन रहे हैं. मेरे लिए मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की. जिन्होंने चरित्र हनन करने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि वह दूसरी पार्टी के निर्देश पर ऐसा कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखें, देश में एक महत्वपूर्ण चुनाव हो रहा है.'' स्वाति मालीवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं, देश के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. बीजेपी वालों से विशेष अनुरोध है कि इस घटना पर राजनीति न करें.
दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल से मिलने आज उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान पुलिस की टीम वहां चार घंटे तक रुकी. उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी और अपना बयान भी दर्ज कराया. पुलिस द्वारा बयान दर्ज किए जाने के बाद मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस घटना को निंदनीय करार दिया था.
सीएम केजरावाल के करीबी विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी महिला के साथ अत्याचार होता है तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी. मैं महिला के पक्ष में खड़ी हूं. बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बयान दे सकते हैं? बीजेपी ने हाथरस में कुछ भी नहीं किया. बीजेपी ने महिला पहलवानों के मसले पर भी कुछ नहीं किया. प्रियंका ने कहा कि यदि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है तो मैं उसके साथ खड़ी हूं.