menu-icon
India Daily

पश्चिम बंगाल में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, रेप के बाद हत्या की आशंका

कोलकाता के निकट न्यू टाउन इलाके में शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों के अंदर से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Suspicious death of minor girl
Courtesy: x

कोलकाता के निकट न्यू टाउन इलाके में शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों के अंदर से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की की गर्दन पर गला घोंटने और शरीर के कुछ हिस्सों पर खरोंच के निशान थे.

उन्होंने बताया, "आशंका है कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले उससे दुष्कर्म किया गया था." अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. बृहस्पतिवार शाम को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लड़की का पोस्टमार्टम किया गया.

पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि न्यू टाउन के लोहार पुल इलाके के निवासियों ने सुबह शव देखा और पुलिस को सूचना दी.

घर से लापता हुई थी नाबालिग लड़की

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की बृहस्पतिवार देर रात लापता हो गई थी. अधिकारी ने बताया, "लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है. पढ़ाई न करने पर मां के डांटे जाने पर वह घर से चली गई थी. कल रात करीब 10 बजे घर से निकलने से पहले उसने एक पत्र छोड़ा था."

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

लड़की के परिवार के सदस्यों ने तड़के साढ़े चार बजे न्यूटाउन थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है.