Surendra Choudhary: उमर अब्दुल्ला सरकार में डिप्टी सीएम बने सुरेंद्र चौधरी, क्या बीजेपी के बड़े चेहरे को हराने का मिला ईनाम?
जम्मू-कश्मीर को दस सालों बाद अपना मुख्यमंत्री मिल गया है. वहीं जम्मू क्षेत्र से आने वाले सुरेंद्र चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र चौधरी ने नौशेरा सीट से बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराया था. जिसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए डिप्टी सीएम का पद दिया है.
Surendra Choudhary: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद उन्हें पहले मुख्यमंत्री के रुप में चुना गया है. वहीं जम्मू क्षेत्र से आने वाले सुरेंद्र चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र चौधरी ने नौशेरा सीट से बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराया था. जिसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए डिप्टी सीएम का पद दिया है.
जम्मू क्षेत्र से आने वाले रविंद्र रैना को हिंदुत्तव का बड़ा चेहरा माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे रविंद्र रैना ने चुनाव हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
पिछले चुनाव से स्थिति विपरीत
सुरेंद्र चौधरी पिछले साल ही जुलाई महीने में बीजेपी से इस्तीफा देकर नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए थे. बीजेपी से पहले 2022 में उन्होंने पीडीपी का दामन छोड़ा था. हालांकि जब जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव हुआ था तब सुरेंद्र चौधरी को रविंद्र रैना ने लगभग दस हजार वोटों से हराया था. उस समय चौधरी पीडीपीसे चुनाव लड़ रहे थे. आज दस साल बाद स्थिति विपरीत हो चुकी है. हिंदुत्तव के चेहरे माने जाने वाले रविंद्र रैना को सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू क्षेत्र से हरा दिया.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में पांच मंत्रियों ने शपथ लिया है. नौशेरा विधायक सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इनके अलावा दमहाल हंजीपोरा विधायक सकीना इटू, मेंढर विधायक जावेद राणा, रफियाबाद विधायक जावेद डार, छंब से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहें. कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मौजूद रहीं. इनके साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी नजर आए. इनके अलावा प्रकाश करात, कनिमोई, महबूबा मुफ्ती को भी देखा गया.