नई दिल्ली, 6 फरवरी : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल ऐप और मेट्रो स्टेशनों पर सूरजकुंड मेले की टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. इस बात की पुष्टि गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में की गई.
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 2024 का आयोजन 7 से 23 फरवरी तक हरियाणा के फरीदाबाद में किया जाएगा. यह मेला भारतीय कला, संस्कृति और हस्तशिल्प का अद्भुत संगम होगा, जिसमें देश-विदेश के कई कारीगर और शिल्पकार हिस्सा लेंगे.
डीएमआरसी ऐप और मेट्रो स्टेशनों से खरीदें टिकट
बयान में कहा गया कि डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से टिकट खरीदी जा सकती है. इसके अलावा, सभी मेट्रो स्टेशनों और मेला स्थल पर टिकट काउंटर भी उपलब्ध रहेंगे. यह पहल डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच 13 दिसंबर 2024 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना है.
टिकट की कीमत और समय
सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत 120 रुपये रखी गई है, जबकि सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) को टिकट की दर 180 रुपये होगी. टिकट बिक्री सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, मेले के प्रवेश स्थल पर भी टिकट काउंटर से टिकट खरीदी जा सकती है.
डीएमआरसी करेगा पार्किंग प्रबंधन
इस बार डीएमआरसी मेला स्थल के पास दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी कर रहा है, जिससे मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)