Delhi Assembly Elections 2025

BJP से ऑफर के सवाल पर सुप्रीयो सुले का बड़ा बयान, "हमें नहीं मिला कोई.... "

Maharashtra Politics: कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने शरद पवार को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिलने का दावा किया था. इस दावे के सवाल पर बारामती से सांसद सुप्रीयो सुले ने बड़ा बयान दिया है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत में सियासी बयानों का बाजार हमेशा गर्म ही रहता है. बीते दिनों अजित पवार के साथ 9 विधायकों के NCP छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मीयां तेज है. वहीं हाल में भतीजे अजित और चाचा शरद के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग के बाद एक बार फिर राज्य में सियासी कयासों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने शरद पवार को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिलने का दावा किया था. इस दावे के सवाल पर बारामती से सांसद सुप्रीयो सुले ने बड़ा बयान दिया है.

सुप्रीयो सुले ने कहा है कि मैं सीधा जवाब देती हूं. कोई ऑफर नहीं दिया गया और न ही मुझसे बातचीत की गयी है. मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं. हम संसद में कांग्रेस के साथ बैठते हैं और उनके साथ रणनीति बनाते हैं. उनके राज्य नेतृत्व के बारे में मेरा बोलना अनुचित है. मैं कांग्रेस के राज्य नेतृत्व पर टिप्पणी नहीं कर सकती.

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को नीति आयोग के अध्यक्ष पद और केंद्र में कृषि मंत्री बनाने का ऑफर किया है.इसके अलावा उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और विधायक जयंत पाटिल को राज्य और केंद्र के मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की गयी है.

यह भी पढ़ें: "PM मोदी के पास भय और असुरक्षा का बड़ा बंडल..एकमात्र एजेंडा नेहरूवादी विरासत को नकारना..",जयराम रमेश का बड़ा हमला