menu-icon
India Daily

विपक्षी गठबंधन INDIA के PM फेस पर सुप्रीयो सुले का दिलचस्प जवाब, जानें क्या कहां

Maharashtra politics: मुबंई में होने वाले इंडिया की अगली मीटिंग और विपक्ष के पीएम फेस के सवाल के जवाब में सुप्रीयो सुले ने कहा कि "मैंने आपको पहले भी कहा है कि इंडिया का फेस इंडिया ही है हम सब मिलकर चर्चा करेंगे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
विपक्षी गठबंधन INDIA के PM फेस पर सुप्रीयो सुले का दिलचस्प जवाब, जानें क्या कहां

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत में इस समय हलचल का दौर जारी है. विपक्षी गठबंधन इंडिया INDIA की मुंबई में होने वाली अगली बैठक की तारीख तय हो गई है. यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. मुबंई में होने वाले इंडिया की अगली मीटिंग और विपक्ष के पीएम फेस के सवाल के जवाब में सुप्रीयो सुले ने कहा कि "मैंने आपको पहले भी कहा है कि इंडिया का फेस इंडिया ही है हम सब मिलकर चर्चा करेंगे. इस वक्त देश में महंगाई बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ी है इन सभी मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी बेफिजूल की बातों पर ला सभी चर्चा कर रहे हैं लेकिन जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए उस पर कोई बात ही नहीं कर रहा है. इंडिया की होने वाली मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार स्टेटमेंट की वजह से कंफ्यूजन क्रिएट हो रही है. इस सवाल के जवाब में सुले ने कहा कि "मेरे लिए यह डेमोक्रेसी की बात है जिसको जो बोलना है वह बोल सकता है. संजय राउत का स्टेटमेंट आपने सुना बाकी लोगों के स्टेटमेंट आप सुन रहे हैं लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि जब मैं दिल्ली में रहती हूं तो कांग्रेस की अपर लीडरशिप से लगातार मेरी बात होती है. मैं मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट हूं इसलिए मेरा ज्यादा समय दिल्ली की लीडरशिप के साथ बितता है"

बांद्रा इलाके में मुस्लिम लड़के की हुई पिटाई के वायरल वीडियो पर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सुप्रीयो सुले ने कहा कि "होम मिनिस्ट्री इस मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है. जिस तरह से लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों में क्राइम बढ़ रहा है उसे देखना चाहिए. मैंने कई बार गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट भी किया है और इस मामले को लेकर कहा भी है कि उन्हें जिस तरह से मणिपुर और अन्य जगहों पर मामले हो रहे हैं उसे देखते हुए महाराष्ट्र में भी हालात का जायजा लेना चाहिए और रिव्यू मीटिंग करनी चाहिए"

यह भी पढ़ें: BJP से ऑफर के सवाल पर सुप्रीयो सुले का बड़ा बयान, "हमें नहीं मिला कोई.... "