menu-icon
India Daily

'स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ टिप्पणी की किसी को इजाजत नहीं', वीर सावरकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी नसीहत

देश की टॉप अदालत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को खिलाफ टिप्पणी करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर ऐसा दोबारा होता है तो वह स्वत: संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करेगा.  

Veer Savarkar remark row
Courtesy: Social media

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर नसीहत दी. कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को खिलाफ टिप्पणी करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दोबारा इसे दोहराया गया तो कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करेगा.  

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में हालांकि बड़ी राहत भी दी. देश की सबसे बड़ी अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमे उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार किया गया था.

 राहुल गांंधी ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

बता दें कि राहुल गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. ये मामला साल 2022 का है जब एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी.  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि राहुल गांधी की ये टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना थी. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने 17 नवंबर, 2022 को महाराष्ट्र के अकोला जिले में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक रैली में सावरकर को एक 'ब्रिटिश नौकर' के रूप में पेश किया था. उनका कहना था उन्हें औपनिवेशिक सरकार से पेंशन मिलती थी. बता दें कि राहुल गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा?

राहुल गांधी की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल का बयान के माध्यम से दुश्मनी भड़काने का कोई इरादा नहीं था. बेंच ने इस पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की. कोर्ट ने कहा कि क्या आपके मुवक्किल (राहुल गांधी) को पता है कि महात्मा गांधी ने भी ‘आपका वफादार सेवक’ जैसे वाक्यांश का उपयोग किया था. क्या उन्हें पता है कि उनकी दादी ने भी स्वतंत्रता सेनानी को एक पत्र भेजा था?