सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (VVPAT) स्लिप के वोटिंग के बाद 100 फीसदी मिलान को लेकर अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 45 दिनों तक VVPAT की पर्टी सुरक्षित रहेगी लेकिन 100 फीसदी मिलान नहीं कराया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ VVPAT से मतदान की याचिका खारिज कर दी है. VVPAT पर सवाल उठाने वाली सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
- जस्टिस खन्ना ने केस पर फैसला सुनाते हुए कहा, 'EVM बनाने वालों की टीम, ईवीएम की सेमीकंट्रोलर की मेमेरी, कंट्रोल यूनिट कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPAT, की जांच करेंगे, उसे वेरिफाई करेंगे. अगर चुनाव के फैसले पर आपत्ति है तो इसे लिखिद आवेदन पर उम्मीदवार 2 और 3 जांच करा सकते हैं. ऐसी मांग नतीजों के 7 दिनों के भीतर की जानी चाहिए. इसमें आने वाले खर्च का वहन उम्मीदवार को कहना होगा. अगर ईवीएम में गलती निकलती है तो सभी खर्चे वापस कर दिए जाएंगे.'
- जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, 'सिंबल लोडिंग यूनिट कंटेनर्स में सील्ड और सुरक्षित रखे जाएंगे. इस सील पर उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि का हस्ताक्षर होगा. इन्हें ईवीएम के साथ स्टोर रूम में रखा जाएगा. नतीजे घोषित होने के बाद कम से कम 45 दिनों तक इन्हें रखा जाना अनिवार्य होगा.'
- जस्टिस संजीव खन्ना ने चुनवा आयोग से कहा कि हर पार्टी का एक बार कोड और चुनाव चिह्न होना चाहिए. जस्टिस दत्ता ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी संस्था पर आंख मूंदकर अविश्वास करना, आशंकाएं पैदा कर सकता है.
इस फैसले का चुनाव आयोग पर क्या होगा असर?
अब VVPAT को लेकर दोबारा बहस नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इसका 100 फीसदी मिलान करने का दबाव चुनाव आयोग पर नहीं पड़ेगा. चुनाव आयोग ने खुद कहा है कि भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में यह संभव नहीं है कि इतने बड़े स्तर पर वीवीपीएटी और ईवीएम में पड़े वोटों का 100 फीसदी मिलान हो. भारत में ईवीएम भरोसेमंद है और इस प्रणाली को दुनिया अपनाती है. इसे हैक नहीं किया जा सकता है.
क्या है VVPAT?
वोटरर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल (VVPAT) एक ऐसा सिस्टम है जिसकी मदद से ईवीएम में आपने किसे वोट दिया है, इसकी पर्ची आप देख सकते हैं. आप अपने वोट को क्रॉस चेक इस सिस्टम के जरिए कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार का नाम और पार्टी का सिंबल आपको VVPAT मशीन में नजर आ जाती है. इसे हम सेकेंड लाइन वेरिफिकेशन भी कह सकते हैं. जब आप वोट करते हैं, तब इसकी पर्ची सील्ड बॉक्स में गिर जाती है. यह स्लिप आपको सिर्फ 7 सेकेंड तक दिखती है. इसे किसी भी शंका की स्थिति में चुनाव अधिकारी चेक कर सकता है.