menu-icon
India Daily

सनातन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त...तमिलनाडु सरकार, स्टालिन, राजा को जारी किया नोटिस

Sanatana Dharma Row: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है. चेन्नई के एक वकील ने मामले में याचिका दायर की है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
सनातन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त...तमिलनाडु सरकार, स्टालिन, राजा को जारी किया नोटिस

Supreme Court Notice to Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का सख्त रुख देखने को मिला है. सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को नोटिस जारी किया है. इसके अलवा तमिलनाडु सरकार, ए राजा, सीबीआई और अन्य पक्षकारों को भी शीर्ष अदालत ने नोटिस जारी किया है.

SC ने हेट स्पीच मानने से किया इनकार

सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि के बयान को हेट स्पीच मामने से इनकार किया है. अदालत ने ये नोटिस उस याचिका का संज्ञान लेते हुए जारी किए हैं, जिसमें उपरोक्त सभी पर सनातन धर्म को लेकर घृणित बयानबाजी के जरिए हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी.

 

चेन्नई के वकील ने दायर की है याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ सुनेगी. चेन्नई के एक वकील ने याचिका दायर कर मांग की है कि तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए.

यह भी पढ़ें: रामलला की पहली आरती के लिए जोधपुर से 108 रथों पर आएगा घी, जानें क्या है इसका रावण से कनेक्शन