menu-icon
India Daily

5 हाई कोर्ट की जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश, जानें कौन से नाम हैं शामिल

Supreme Court Collegium: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के चार खाली पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार को पांच नामों की सिफारिश भेजी है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Supreme Court

हाइलाइट्स

  • हाईकोर्ट के खाली पदों के लिए SC कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश
  • SC कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को पांच नामों की सिफारिश भेजी

Supreme Court Collegium: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के चार खाली पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार को पांच नामों की सिफारिश भेजी है. इस लिस्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और बीआर गवई का नाम भी शामिल हैं.

पीटीआई के हवाले से खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के लिए स्थाई जज की नियुक्ती के लिए एडिशनल जज राहुल भारती और मोक्ष खजुरिया काजमी के नाम की सिफारिश की है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए सिफारिश

केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से भेजी गई सिफारिश के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट में स्थाई जज के रूप में एडिशनल जज अभय आहूजा के नाम पर विचार करने की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कॉलेजियम के प्रस्तावों में हाईकोर्ट में जज के लिए ज्यूडिशियल अधिकारियों और वकीलों के नामों की सिफारिश पर भी विचार-विमर्श किया गया.

इन नामों की सिफारिश की गई

कलकत्ता हाईकोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ज्यूडिशियल अधिकारी चैताली चटर्जी दास के नाम की सिफारिश की है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए ज्यूडिशियल अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नाम की सिफारिश की है. वहीं, एक अन्य प्रस्ताव में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए केंद्र के वकील रोहित कपूर के नाम की सिफारिश की गई है. तो वहीं, गुवाहाटी हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए वकील शमीमा जहां और ज्यूडिशियल अधिकारी यारेनजुंगला लोंगकुमेर के नाम की सिफारिश की गई है.