menu-icon
India Daily

'भारत की बेटी हैं सुनीता विलियम्स', ममता बनर्जी ने की भारत रत्न की मांग

Sunita Williams: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की, जिन्होंने अंतरिक्ष में नौ महीने बिताए.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Mamta Banerjee Sunita Williams
Courtesy: Social Media

Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुनीता भारत की बेटी हैं और उन्हें यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए.

बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी 'बुच' विल्मोर मंगलवार को नौ महीने बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे. उनकी यह यात्रा सिर्फ आठ दिन की होनी थी, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण यह मिशन लंबा हो गया.

विधानसभा में ममता बनर्जी ने रखी मांग

वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में सुनीता विलियम्स के साहस और धैर्य की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''हम विधानसभा की ओर से सुनीता विलियम्स को बधाई देते हैं. उन्होंने बहुत कष्ट सहा है. बचाव दल को भी धन्यवाद.'' उन्होंने कल्पना चावला का जिक्र करते हुए कहा, ''कल्पना चावला भी गई थीं, लेकिन वापस नहीं आ सकीं. मैंने सुना कि इस (बोइंग) अंतरिक्ष यान में खराबी थी. इसी समस्या के कारण सुनीता और उनके साथी वहां फंसे रहे.''

स्पेसएक्स क्रू-9 की सफल वापसी

हालांकि, स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन पूरा कर पृथ्वी पर लौट आया है. अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर, सुनीता विलियम्स, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर ग्रेब्योनकिन का दल मंगलवार को ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर के एलिंगटन फील्ड में उतरा.