menu-icon
India Daily

‘धरती ने आपको बहुत याद किया’ PM मोदी ने सुनीता विलियम्स का किया स्वागत

PM Modi Welcomes Sunita Williams: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स का स्वागत किया है. पीएम ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi Welcomes Sunita Williams

PM Modi Welcomes Sunita Williams: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि नौ महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे रहने के बाद नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का धरती पर वापस आना एक गौरवपूर्ण क्षण बताया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्रू0 का स्वागत है और धरती ने आपको बहुत याद किया है. साथ ही कहा कि यह एक्सपीरियंस धैर्य, साहस और भावनाओं की परीक्षा रहा. सुनीत विलियम्स और क्रू9 ने एक बार फिर दिखा दिया है कि दृढ़ता का क्या अर्थ है. आगे पढ़ें पीएम मोदी का पूरा पोस्ट-

राजनाथ सिंह ने भी किया पोस्ट: 

इससे पहले आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके क्रू मेंबर्स की प्रशंसा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्होंने एस्ट्रोनॉट्स सिंह की दृढ़ता की सराहना की और उनकी उपलब्धि को ह्यूमन स्पेस इन्वेस्टिगेशन में एक अहम उपलब्धि बताया. सिंह ने एक्स पर लिखा है कि नासा के क्रू9 की धरती पर वापसी से भारत में जश्न मनाया जा रहा है. भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और बाकी के एस्ट्रोनॉट्स ने इतिहास रचा है. यहां देखें पोस्ट- 

बता दें कि नासा के एस्ट्रोनॉट निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ शाम 5:57 बजे EDT पर पृथ्वी पर लौट आए. स्पेसएक्स रिकवरी शिप  पर सवार टीमों ने स्पेसक्राफ्ट और उसके ड्राइवर ग्रुप को बाहर निकाला.