'आप के मुख्यमंत्री शेर हैं, झुकेंगे नहीं' क्यों सुनीता केजरीवाल के भरोसे हुई AAP, कहां गए सियासी सूरमा?
Sunita Kejriwal Road Show: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी इन दिनों प्रचार-प्रसार का कमान संभाल रखीं हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज दिल्ली में रोड शो किया और कहा कि आपके मुख्यमंत्री शेर हैं. उन्हें कोई झुका नहीं सकता है.
Sunita Kejriwal Road Show: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी सड़कों पर नजर आ रहीं हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगने के लिए रोड शो किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके मुख्यमंत्री शेर हैं. उन्हें कोई झुका नहीं सकता, उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता. सुनीता केजरीवाल ने इस दौरान लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से तानाशाही की हार सुनिश्चित करने और देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए मतदान करने की अपील की है.
सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल शेर हैं शेर. उन्हें कोई झुका नहीं सकता, कोई तोड़ नहीं सकता. अरविंद केजरीवाल भारत मां के सच्चे लाल हैं. उन्होंने कहा कि आज मैं भारत मां की बेटी आपसे निवेदन करती हूं कि भारत मां को तानाशाही से बचा लो. 25 मई को आप अपने वोट की ताकत से भारत मां को तानाशाही की जंजीरों से आजाद करा लो. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को पिछले एक महीने से जबरन जेल में रखा जा रहा था. किसी भी अदालत ने उन्हें दोषी घोषित नहीं किया है और जांच अभी भी चल रही है.
तानाशाही करने वालों को जनता चोट देगी- सुनीता
सुनीता केजरीवाल सवाल करते हुए कहा कि अगर 10 साल तक मामले की जांच चलेगी तो क्या उनके सीएम को तब तक जेल में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गुंडागर्दी और तानाशाही है. उन्होंने कहा कि तानाशाही करने वाली पार्टी को जनता चोट देगी. इस दौरान उन्होंने अपने पति के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए कहा कि वह पिछले 22 वर्षों से शुगर के मरीज हैं और करीब 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं लेकिन जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. सवालिए लहजे में उन्होंने आगे कहा कि क्या केजरीवाल को मारने की कोशिश की जा रही है?
क्यों अचानक सक्रिय हुईं सुनीता केजरीवाल
सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता केजरीवाल अब काफी एक्टिव नजर आ रहीं हैं. वह अब पूरी तरह से केजरीवाल की भूमिका निभाती हुई नजर आ रहीं हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या है कि पार्टी का पूरा भार उनके ऊपर है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की अगर हम बात करें तो कई जेल में बंद हैं. पार्टी के भरोसेमंद नेता राघव चड्डा भी इन दिनों गायब नजर आ रहे हैं. पार्टी में सीनियर नेता के नाम पर संजय सिंह बाहर जरूर हैं लेकिन वह दिल्ली से दूर अलग-अलग राज्यों में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.
दिल्ली के लोगों का इमोशनल अटैचमेंट
दिल्ली की अगर हम बात करें तो यहां के लोगों का जुड़ाव मुख्य तौर से सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ था. ऐसे में सुनीता केजरीवाल इसलिए भी लोगों के बीच जा रही हैं क्योंकि वह केजरीवाल की पत्नी हैं और इसलिए लोग इमोशनल तैर पर उनसे जुड़े. शायद यही एक बड़ी वजह है कि आप आदमी पार्टी इन दिनों सुनीता केजरीवाल के भरोसे है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का रोड शो और पंजाब, गुजरात और हरियाणा में प्रचार की योजना बनाई जा रही है ताकि केजरीवाल की अनुपस्थिति में उन्हें एक लोकप्रिय और स्वीकार्य चेहरा बनाया जा सके.