'अरविंद कृष्ण जन्माष्टमी पर पैदा हुए...अगर वो चोर हैं तो...', हरियाणा में मतदाताओं से बोलीं सुनीता केजरीवाल

जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता ने कहा, 'मैं, आपकी बहू और आपकी बहन, पूछना चाहती हैं कि क्या हरियाणा इस अपमान को बर्दाश्त करेगा? क्या आप चुप रहेंगे और अपने बेटे (दिल्ली के सीएम) का समर्थन नहीं करेंगे.'

ANI
India Daily Live

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को भिवानी में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने  अपने पति अरविंद केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' बताते हुए हरियाणा के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने और AAP को वोट देने की अपील की. उन्होंने यह दावा करते हुए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे आरोपों के तहत जेल में डाला गया है,  कहा, 'आपका बेटा शेर है और वह प्रधानमंत्री मोदी के आगे झुकेगा नहीं.'

जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता ने कहा, 'मैं, आपकी बहू और आपकी बहन, पूछना चाहती हैं कि क्या हरियाणा इस अपमान को बर्दाश्त करेगा? क्या आप चुप रहेंगे और अपने बेटे (दिल्ली के सीएम) का समर्थन नहीं करेंगे.'

बीजेपी को जन कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं
सुनीता ने कहा कि बीजेपी केवल सत्ता में बने रहना चाहती है, उसे समाज कल्याण से कोई मतलब नहीं है.

भाजपा को ना जाए वोट
उन्होंने हरियाणा की जनता से कहा कि ध्यान रहे कि आपका वोट भाजपा को न जाए.  उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या आपने पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई सुधार देखा है, क्या सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधरी है? क्या आपके यहां मुफ्त दवाई मिलती हैं, क्या आपके यहां अच्छा इलाज मिलता है? क्या आपको मुफ्त बिजली मिलती है? ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ये सुविधाएं दी जा रही हैं.

अगर अरविंद चोर हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीलवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था. मुझ लगता है कि भगवान ने उन्हें कुछ खास मकसद से भेजा है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुनीता ने कहा, 'वे केजरीवाल को चोर कहते हैं. मैं कहती हूं कि अगर केजरीवाल चोर हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है.' सुनीता ने लोगों से 5 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाने का आग्रह किया और कहा कि आपको AAP को जितना होगा.