Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: प्रशासन और करणी सेना में बनी सहमति, प्रदर्शन खत्म
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case:राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से जारी धरना-प्रदर्शन पर अब ब्रेक लग गया है. प्रदर्शनकारियों ने यह दावा किया है कि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से जारी धरना-प्रदर्शन पर अब ब्रेक लग गया है. प्रदर्शनकारियों ने यह दावा किया है कि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रशासन ने मानी ये शर्तें
- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की NIA जांच करने की मांग
- खामियों की न्यायिक जांच करने की मांग
- गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा देने की मांग
- परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने उनके घर में घुसकर गोली मारी थी. इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें बदमाशों को ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए देखा जा रहा है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली है.
सभी बदमाशों की हुई पहचान
इस हत्याकांड की जांच के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से IPS दिनेश एनएम ने नेतृत्व में SIT गठित कर दी गई है. घटना में शामिल दोनों बदमाशों की पहचान नागौर के रहने वाले रोहित राठौर और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले नितिन फौजी के रूप में हुई है.