menu-icon
India Daily

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों को NIA ने कोर्ट में किया पेश, AK-47 वाले फरार हिस्ट्रीशीटर महेंद्र की तलाश

गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने भी एक एसआईटी का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई कर रहे है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Sukhdev Singh Gogamedi, Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case, NIA, Cirme News, Rajasthan Crime News

हाइलाइट्स

  • राजस्थान पुलिस और एनआईए ने दो शूटरों समेत कई को किया गिरफ्तार
  • हिस्ट्रीशीटर महेंद्र ने पहुंचाए थे हथियार, अब AK-47 की है तलाश

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आज यानी सोमवार को एनआई ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत उनके सहयोगियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. बताया गया है कि चार दिन पहले ही एनआईए ने इस मामले की जांच को अपने हाथों में लिया है. केस से जुड़ी सभी फाइलों को भी अपनी कस्टडी में लेते हुए राज्य पुलिस से मदद मांगी है. 

राजस्थान पुलिस और एनआईए ने अभी तक कई लोगों को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने भी एक एसआईटी का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई कर रहे है.

बताया गया है कि एसआईटी ने अभी तक हत्याकांड में शामिल रोहित राठौड़, हरियाणा निवासी नितिन फौजी, रामवीर जाट, उधम सिंह और पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ आरोपी मुख्य आरोपियों का सहयोग करने के भी आरोपी हैं. इनके अलावा हत्याकांड की प्लानिंग में शामिल भवानी सिंह उर्फ रोनी, राहुल और सुमित को हरियाणा जेल से गिरफ्तार किया था.

हिस्ट्रीशीटर महेंद्र ने पहुंचाए थे हथियार, अब AK-47 की है तलाश 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तारियों के अलावा रोजाना नए खुलासे भी हो रहे हैं. अब सामने आया है कि गोगामेडी की हत्या के लिए कोटा निवासी महेंद्र उर्फ समीर ने हथियार पहुंचाए थे. इतना ही नहीं महेंद्र अब उन्हीं हथियारों को लेकर फरार है.

जांच एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई हैं. राज्य पुलिस और जांच एजेंसी को आशंका है कि महेंद्र के पास एके-47 है. महेंद्र के घर की तलाशी में पुलिस को एक फोटो मिली है, जिसमें एके-47 दिखाई दे रही है. पुलिस ने अब फरार महेंद्र के खिलाफ 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.