सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ! NIA कर सकती है मर्डर केस की जांच, जानें वजह
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है. इस दावे के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. गोगामेड़ी को पाकिस्तान से आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की ओर से धमकी मिलने के मामले में पत्र लिखकर राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई थी. जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने था तब से ही वो पाकिस्तानी आतंकियों को खटकने लगे थे.
लाल चौक पर फहराया था तिरंगा
जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने करणी सेना के सदस्यों के साथ साल 2018 में 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. इसके बाद सुखदेव सिंह को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. करणी सेना के एक नेता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह दादा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फराया था. उसके बाद से ही दादा पाकिस्तानी आतंकियों के निशाने पर थे. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल करणी सेना के सभी पदाधिकारियों की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्हें सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी.
NIA को सौंपी जा सकती है केस
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस केस की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है. एनआईए की चार सदस्यीय टीम इस मामले में जांच के लिए कभी भी जयपुर पहुंच सकती है. जानकारी के अनुसार फिलहाल इस केस में एनआईए एसआईटी का सहयोग करेंगे और फिर जरूरत होने पर इस केस को अपने हाथ में ले सकते हैं. इस केस की एनआईए जांच को लेकर इस बात से कयास लगाया जा रहा है क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर ऑपरेट हो रहे है गैंग्स से जुड़े ज्यादातर मामले की जांच एनआईए के पास है. आपको बताते चलें, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कई ऐसे केस हैं जिसमें एनआईए जांच कर रही है.
करीब साल भर पहले हुई मर्डर की प्लानिंग
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2023 को पंजाब पुलिस ने एक पत्र के जरिए राजस्थान पुलिस को इस हत्या की प्लानिंग से अवगत कराया था. पंजाब पुलिस ने पत्र में लिखा था कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की प्लानिंग कर रहा है.