Sukhdev Gogamedi murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी. मारे गए करणी सेना प्रमुख के समर्थकों ने हमले के बाद जयपुर में अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ को अवरुद्ध कर दिया, जहां उन्हें ले जाया गया था. हत्या के विरोध में राज्य के कई राजपूत संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. राजपूत संगठनों ने बूंदी, बारां आदि कई जिलों में बंद का भी आह्वान किया. जोधपुर और बाड़मेर में उन्होंने संभागीय मुख्यालयों के सामने प्रदर्शन का भी आह्वान किया.
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हमलावरों में से एक की पहचान नवीन सिंह शेखावत के रूप में हुई है, जिनकी भी गोलीबारी में मौत हो गई. जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जोसेफ ने कहा कि बाकी दो हमलावर गोगामेडी के घर के बाहर एक व्यक्ति से छीनी गई स्कूटी पर भागने में सफल रहे. गोगामेडी के एक रिश्तेदार ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं और उन्हें हमले की आशंका थी. उन्होंने दावा किया कि पुलिस को धमकियों के बारे में सूचित कर दिया गया है.
राजनीतिक घमासान शुरू
इस हत्या से राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सत्ता में आने की खबर मिलते ही अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. पीटीआई ने तिवारी के हवाले से कहा, "यह कांग्रेस शासन के तहत था कि अपराधियों को चार घंटे के भीतर पकड़ लिया गया था. अगर राजधानी जयपुर में यह स्थिति है, तो आप खुद ही कल्पना कर सकते हैं."