menu-icon
India Daily

Sukesh Chandrashekhar: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा सुकेश चंद्रशेखर, बोला-मझे धमकाया गया

Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सुकेश का दावा कि जहां से केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे, वहां वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लडे़गा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sukesh chandrashekhar

Sukesh Chandrashekhar:  ठगी के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सुकेश का दावा कि जहां से केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे, वहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ा होगा. सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर धमकाने का आरोप लगाया है. 

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक और चिठ्ठी लिखी है. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि एक मोबाइल नंबर से लगातार फोन कर 3 दिनों से उसके परिवार को धमकाया जा रहा है. सुकेश ने आरोप लगाया कि जेल में भी सतेंद्र जैन और केजरीवाल के करीबी अफसर उसे धमका रहे हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में लिखा कि मैं डरने वाला नही हूं, मैं जल्द सीबीआई के सामने आपको एक्सपोज कर दूंगा.

अरविंद केजरीवाल खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

महाठग सुकेश ने दावा किया कि मैं अरविंद केजरीवाल खिलाफ चुनाव लडूंगा, जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां उनका विरोध करूंगा. सुकेश ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने उसे तमिलनाडु से लोकसभा इलेक्शन का टिकट देने का लालच दिया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये के ठगी के आरोप हैं. 

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

सुकेश चंद्रशेखर देश के बड़े ठगों में एक है. उसका जन्म बेगलुरु में हुआ था. उसने बचपन से ठगी का काम शुरू कर दिया. उसके शौख बड़े थे. सुकेश को महंगी कार का शौक है और वह एक समय तक कार रेसिंग का आयोजन करने के लिए जाना जाता था. सुकेश पर 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. उसके चंगुल में नेता-अभिनेता तक थे.