तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुकेश, जो अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिखते रहते हैं. हालांकि, इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को एक चिट्ठी लिखकर 'एक्स' में 2 बिलियन (200 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे लेटर में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र की शुरुआत में एलन मस्क को डोज की सफलता पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद भी जताई. सुकेश ने लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप 'एक्स' के लिए निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. यह एक ऐसा अवसर है, जिसे मैं नहीं छोड़ सकता.
तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को एक चिट्ठी लिखकर X में 2 बिलियन (200 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई है। pic.twitter.com/w8WETOEi4S
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 25, 2025
2 बिलियन डॉलर निवेश करने की जताई इच्छा
सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क से कहा, "मैं आपकी कंपनी 'एक्स' में निवेश करने के लिए तैयार हूं और अभी 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहता हूं. अगले साल एक और 1 बिलियन डॉलर का निवेश करूंगा, जिससे कुल मिलाकर 2 बिलियन डॉलर का निवेश होगा. इसके साथ ही उन्होंने मस्क की सराहना करते हुए कहा, "आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं अत्यधिक सम्मानित करता हूं. आप बुलेटप्रूफ की तरह सॉलिड हैं. आपने जो कुछ भी बनाया है, वह शानदार है और मैं आपके द्वारा बनाए गए किसी उत्पाद का हिस्सा बनना चाहता हूं.
जानिए सुकेश ने अपने लेटर में और क्या कहा?
सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि उसकी कंपनी एलएस होल्डिंग पहले ही टेस्ला के शेयरों में निवेश कर चुकी है और उसे काफी लाभ हुआ है. इसके अलावा, सुकेश ने अपनी कंपनी स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन का भी जिक्र किया, जो ऑनलाइन गेमिंग और स्पोर्ट्स बेटिंग के क्षेत्र में टॉप 25 कंपनियों में शामिल है.
जैकलीन और ट्रंप का जिक्र
सुकेश ने दिए अपने पत्र में जैकलीन फर्नांडीज का भी जिक्र किया गया, जिसमें सुकेश ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उसकी 'लेडी लव' का पसंदीदा है. इसके साथ ही, उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना 'बड़ा भाई' बताते हुए मस्क का धन्यवाद किया, क्योंकि वह ट्रंप का समर्थन करते हैं.
आरोपों को बताया साजिश
इसके अलावा, सुकेश ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया. इस दौरान उसने दावा किया कि उस पर लगे घोटाले का आरोप उसके सालभर के शॉपिंग बजट से भी कम है और उसे बिना किसी ठोस सबूत के जेल में डाला गया है.