Suhel Seth Interview: जाने माने बिजनेसमैन सुहेल सेठ ने न्यूज एजेंसी को एक साक्षात्कार दिया है. इस दौरान उन्होंने आजादी के दिनों में महात्मा गांधी और आज की राजनीति में हिंदुओं की पहचान को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने आजादी के दिनों में हिंदू और उसकी स्थिति के बारे में बात की. सुहेल सेठ ने माना की अब हिंदुओं को हालात में सुधार हुआ है.
राजनीति में हिंदुओं की पहचान को लेकर हो रही चर्चा के दौरान बात हुई की देश में राजनीति को कई तरह के चश्मों से देखा गया. आजादी के बाद पाकिस्तान ने अपने आपको पूरी तरह के इस्लामिक स्टेट घोषित कर दिया. वामपंथियों ने स्वतंत्रता के बाद हिंदू बहुसंख्यकों को बिना किसी सबूत के लगातार गलत दिखाया गया.
इस पर सुहेल सेठ ने कहा कि आज हमारा भारत धर्मनिरपेक्ष हैं. 1942 से यानी की आजादी से 5 साल पहले मोहनदास करमचंद गांधी की बदौलत हिंदू बहुसंख्यकों को हिंदू होने पर दोषी महसूस कराया गया. इसलिए नहीं की वो बहुसंख्यक थे. अगर आप कहते थे कि मुझे मुसलमान पसंद हैं, मुझे ईसाई पसंद हैं तो आपको धर्मनिरपेक्ष और अच्छा व्यक्ति माना जाता था. अब इसमें सुधार हुआ है.
पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपने भाषणों में मंगलसूत्र, मुसलमान, सौदागर कहते हैं. लोग इसे याद रखेंगे लेकिन ये हमारे देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं हैं. लोगों ने विकास का बात छोड़ दी है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को देखिए वो मान लिए हैं कि इस चुनाव को विकास की परवाह ही नहीं है मैं हिंदू मुसलमान का खेल खेलूंगा. आप कहां जा रहे हैं. समाज में इस तरह को पोलराइजेशन करने का अधिकार किसी नेता को कौन देता है.