menu-icon
India Daily

1 नौकरी के बदले अमेरिकी कंपनी को 3.2 करोड़ की सब्सिडी? कुमारस्वामी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अपने मंत्रालय के काम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अमेरिका स्थित सेमीकंडक्टर बनाने वाली माइक्रोन टेक्नोलॉजी जैसे निवेशकों की जरुरत पर सवाल खड़े किए हैं. माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में 2.5 अरब डॉलर की यूनिट बना रही है. हर नौकरी के लिए कंपनी को 3.2 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
HD Kumaraswamy
Courtesy: Social Media

मोदी की नई कैबिनेट में एच डी कुमारस्वामी को केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री का पद मिला है. मंत्रालय संभालते ही कुमारस्वामी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपनी सरकार पर ही सवाल उठाते हुए क्या भारत में अमेरिका स्थित सेमीकंडक्टर बनाने वाली माइक्रोन टेक्नोलॉजी जैसे निवेशकों की जरुरत है. माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में 2.5 अरब डॉलर की यूनिट बना रही है. हर नौकरी के लिए कंपनी को 3.2 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है. 

इस्पात और भारी उद्योग मंत्री  एचडी कुमारस्वामी ने नई कंपनी 5,000 नौकरियों पैदा करेगी. इसके लिए उन्हें 2 अरब डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं. मैं अपने अधिकारियों से पूछा कि इतनी बड़ी राशी का छोड़ना क्या उचित है. ये हमारे देश का पैसा है और इसे हम ऐसे ही नहीं बांट सकते.  एचडी कुमारस्वामी ने  इस्पात और भारी उद्योग विभाग सौंपने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 

मुझे सारा कुछ समझने में समय लगेगा 

उन्होंने कहा कि मैं राज्य के बाहर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकता हूं. आपको ट्रांसफर के लिए तैयार रहना चाहिए. कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें केंद्र की शासन व्यवस्था को समझने के लिए लगभग 15 दिनों की आवश्यकता होगी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी योजनाओं की आलोचना करते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त में भोजन पर निर्भर बनाने के बजाय रोजगार प्रदान करके आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में
विश्वास करते हैं.

कांग्रेस ने हमें खत्म करने का प्रयास किया

कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें और जेडी(एस) को सम्मान दिया. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमें राजनीतिक रूप से खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा हमें राजनीति और अपने मतभेदों को अलग रखना चाहिए. मैं आपके साथ सहयोग करने और राज्य के काम में योगदान देने के लिए तैयार हूं.