menu-icon
India Daily

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ उगला जहर, बोले- '2024 में नरेंद्र मोदी के लिए नहीं करूंगा प्रचार'

Subramanian Swamy: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि विदेश और आर्थिक मोर्चों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ उगला जहर, बोले- '2024 में नरेंद्र मोदी के लिए नहीं करूंगा प्रचार'

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वहां की सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता का परिणाम है, हिंदुत्व के उभार का नहीं.

एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान जब स्वामी से पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर के बाद हिंदुत्व का जो उभार हुआ है क्या उससे हिंदू-मुस्लिम सौहार्द कमजोर हुआ है? इस पर स्वामी ने कहा नहीं.

'2024 में बीजेपी के लिए प्रचार करूंगा, मोदी के लिए नहीं'

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि विदेश और आर्थिक मोर्चों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह 2024 में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए नहीं.

'आरएसएस तय करेगा 2024 के बाद कौन बनेगा पीएम'

उन्होंने कहा कि 2024 के बाद मोदी पीएम रहेंगे या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसका फैसला आरएसएस करेगा. उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

उनसे जब पूछा गया कि पीएम मोदी ने हाल ही में जो कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, इस बात में कितना दम है?

इस पर स्वामी ने कहा कि अगर सही दिशा में और सही नीतियों को लागू किया तो भारत अमेरिका के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम रहेंगे या नहीं.

'चीनी फौज के सामने भारतीय सैनिकों को ज्यादा आक्रामकता दिखाने पर रोक'

विदेश नीति के मोर्चे पर मोदी सरकार को नाकाम बताते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मुझे मेरे निजी जानकारी बताते हैं कि भारतीय फौज को चीनी सीमा पर ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने से मना किया गया है.

उनसे पूछा गया कि आप इतने गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो क्या आपके पास इसके सबूत हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ये जानकारी मुझे मेरे निजी जानकारों ने दी है इसलिए इसे साबित करने के लिए मेरे पास सबूत नहीं है.

स्वामी ने कहा कि मैंने संसद में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर जानकारी नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें: 'अब तक सब कुछ ठीक, लेकिन...', चंद्रयान-3 को लेकर ISRO चीफ का बड़ा बयान