नई दिल्ली: आईआईटी और मेडिकल की तैयारी के हब से रूप में जाने जाने वाली कोटा इन दिनों छात्रों की आत्महत्या को लेकर सुर्खियों में है. आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोटा में इस साल अब तक 23 छात्रों ने मौत को गले लगाया है वहीं बीते साल यानी 2022 की बात करें तो इस दौरान भी 17 छात्रों ने खुदकुशी की थी. छात्रों की आत्महत्या को लेकर वार पलटवार का दौर भी जारी. इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार गहलोत सरकार को घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आत्महत्या की घटनाओं को लेकर सीएम ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई थी जिसमें आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर चिंतन किया गया.
यहां मन की बात लिखते हैं छात्र
कोटा स्थित तलवंडी इलाके का एक मंदिर है जहां दीवारों पर छात्र अपने मन की बात लिखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कई सालों से छात्र इस मंदिर की दीवार पर अपने मन की बात लिखते हैं. मंदिर की दीवार पर अपनी बात लिखने के दौरान कई बार ऐसा होता है कि छात्र भावुक हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर Kiren Rijiju का पलटवार, बोले- सुरक्षित हैं सीमाएं, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर ना करें भरोसा
छात्रों का छलका दर्द
कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों से एक निजी चैनल ने जब पूछा कि मंदिर पर लिखने से क्या होता है तो एक छात्र ने बताया कि यहां छात्रों के बीच लगी रेस को देखकर मंदिर की दीवार पर लिखकर मन्नत मांगता हूं. छात्र के बताया कि यह मंदिर उनके लिए घर की तरह है. एक अन्य छात्र ने बताया कि मंदिर में अपने साथ-साथ अन्य छात्रों के लिए भी दुआ मांगने आता हूं.
मंदिर की दीवारों पर मन की बात
इस मंदिर के दीवार पर छात्र अपने मन की बात लिखते हैं. यहां कोई छात्र बेहतर रिजल्ट के लिए दुआ मांगता है तो कोई अपना मनचाहा कॉलेज के लिए दुआ मांगते है. मंदिर की इसी दीवार पर एख जगह ऐसा भी था जहां किसी छात्र ने लिखा था कि भगवान सबको बस इतना हिम्मत देना कि वो अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में ना सोचें.
ये भी पढ़ें: Watch: असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, वायरल हो रहा वीडियो, दिए गए जांच के आदेश