ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण का छात्रों ने किया विरोध, देखें ये वायरल VIDEO
Mamata Banerjee Viral Video: ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में एक सभा में 'सामाजिक विकास - पश्चिम बंगाल में बालिका, बाल और महिला सशक्तिकरण' विषय पर अपने विचार लोगों के सामने रखीं.
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में एक सभा को संबोधित किया. उनका भाषण ''सामाजिक विकास - पश्चिम बंगाल में बालिका, बाल और महिला सशक्तिकरण" विषय पर था. हालांकि, इस दौरान छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया और उनसे चुनाव के बाद हुई हिंसा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार मामले पर सवाल किए.
ममता बनर्जी और छात्रों के बीच तीखी बहस
शुरुआत में ममता बनर्जी ने छात्रों के सवालों का जवाब तो दिया, लेकिन कार्यक्रम तब नाटकीय मोड़ ले गया जब उन्होंने 1990 के दशक की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वे पट्टियों में लिपटी हुई नजर आ रही थीं. उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर विपक्ष द्वारा उनकी हत्या के प्रयास का प्रमाण है. इस बीच, ममता बनर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'मैं मरने से पहले एकता देखना चाहती हूं' - बनर्जी
बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए कहा, ''अगर मैं मर जाऊं, तो मरने से पहले मैं एकता देखना चाहती हूं.'' वहीं उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि विभाजन समाज को कमजोर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार हर जाति और धर्म के लिए काम करती है और महिलाओं व गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाएं चला रही है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस पर सवाल
इसके अलावा, एक छात्र ने ममता बनर्जी से आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले पर सवाल किया. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''यह मामला राजनीति से जुड़ा नहीं है, यह अदालत में विचाराधीन है. यहां राजनीति मत करो.'' छात्रों ने नारेबाजी की और आरजी कर केस से जुड़े पर्चे लहराए.
'क्या आप हिंदू विरोधी हैं?'
आगे एक छात्र ने बनर्जी से पूछा, ''क्या आप हिंदू विरोधी हैं?'' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं सबके लिए काम करती हूं. मैं सात बार सांसद रही हूं और सरकार से एक भी रुपया पेंशन नहीं लेती.''
केलॉग कॉलेज ने मांगी माफी
हालांकि, ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर केलॉग कॉलेज प्रशासन ने उनसे माफी मांगी.
Also Read
- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, जानें 22 कैरेट गोल्ड का क्या है नया रेट?
- Chaitra Navratri 2025: कर्क से लेकर मकर तक, नवरात्रि के दौरान इन 4 राशियों चमकेगी किस्मत; मां दुर्गा की कृपा से मिलेगा सफलता
- बेंगलुरू: पति ने किया पत्नी का कत्ल, सूटकेस में भरा शव; पुलिस ने किया गिरफ्तार