Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में एक सभा को संबोधित किया. उनका भाषण ''सामाजिक विकास - पश्चिम बंगाल में बालिका, बाल और महिला सशक्तिकरण" विषय पर था. हालांकि, इस दौरान छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया और उनसे चुनाव के बाद हुई हिंसा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार मामले पर सवाल किए.
ममता बनर्जी और छात्रों के बीच तीखी बहस
शुरुआत में ममता बनर्जी ने छात्रों के सवालों का जवाब तो दिया, लेकिन कार्यक्रम तब नाटकीय मोड़ ले गया जब उन्होंने 1990 के दशक की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वे पट्टियों में लिपटी हुई नजर आ रही थीं. उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर विपक्ष द्वारा उनकी हत्या के प्रयास का प्रमाण है. इस बीच, ममता बनर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'मैं मरने से पहले एकता देखना चाहती हूं' - बनर्जी
बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए कहा, ''अगर मैं मर जाऊं, तो मरने से पहले मैं एकता देखना चाहती हूं.'' वहीं उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि विभाजन समाज को कमजोर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार हर जाति और धर्म के लिए काम करती है और महिलाओं व गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाएं चला रही है.
Mamata banerjee has run away from QUESTION once again.
— Subham. (@subhsays) March 27, 2025
Running away from responsibility and questions is nothing new . She earlier ran away from question of Presidency student from show of Sagarika Ghose too.
She is scared of GUTS and INTELLIGENCE.
pic.twitter.com/Xt0lZTlWHc
आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस पर सवाल
इसके अलावा, एक छात्र ने ममता बनर्जी से आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले पर सवाल किया. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''यह मामला राजनीति से जुड़ा नहीं है, यह अदालत में विचाराधीन है. यहां राजनीति मत करो.'' छात्रों ने नारेबाजी की और आरजी कर केस से जुड़े पर्चे लहराए.
'क्या आप हिंदू विरोधी हैं?'
आगे एक छात्र ने बनर्जी से पूछा, ''क्या आप हिंदू विरोधी हैं?'' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं सबके लिए काम करती हूं. मैं सात बार सांसद रही हूं और सरकार से एक भी रुपया पेंशन नहीं लेती.''
केलॉग कॉलेज ने मांगी माफी
हालांकि, ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर केलॉग कॉलेज प्रशासन ने उनसे माफी मांगी.