menu-icon
India Daily

रंग लगाने से किया इंकार तो छात्र को लात-घूंसों से पीटा, नहीं भरा दिल तो गला घोंटकर मार डाला, लाइब्रेरी में LIVE मर्डर का VIDEO

राजस्थान के दौसा से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. यहां सरकारी लाइब्रेरी में पढ़ रहे एक छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहैल है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Dausa Library Murder Case
Courtesy: x

Dausa Library Murder Case: राजस्थान के दौसा से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. यहां सरकारी लाइब्रेरी में पढ़ रहे एक छात्र की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहाौल है. 

ये घटना रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव की है. जहां सरकारी लाइब्रेरी में दो छात्रों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इस झगड़े में छात्र हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे तुरंत लालसोट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

 क्या था मामला? 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छात्र ने होली के मौके पर रंग लगाने से इंकार कर दिया था. जिससे आक्रोशित होकर लड़कों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने छात्र की गाला दबाकर हत्या कर दी. ये पूरी वारदात लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

गुस्साएं लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा 

मृतक हंसराज के शव को अस्पताल पहुंचाने के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ये लोग शव को जबरन उठाकर ले जाने लगे. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

हाईवे पर रखा शव चक्का जाम 

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब ग्रामीणों ने मृतक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11ए पर रखकर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश अग्रवाल सहित कई थाना प्रभारियों की टीम मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने किया समझाने का प्रयास

हाईवे जाम होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस अधिकारियों ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाई गई.  इसके बाद, पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए. 

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान

लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि लाइब्रेरी के अंदर चार छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है. फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा, पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने में भी जुटी हुई है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके.