जम्मू-कश्मीर में भी यूपी जैसा मामला, ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Jammu Kashmir News: मुजफ्फरनगर स्थित प्राइवेट स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, कठुआ जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की ओर से एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित प्राइवेट स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, कठुआ जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की ओर से एक छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस छात्र को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर उसने जय श्री राम का नारा लिखा था.
छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया
पिटाई के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छात्र ने बताया कि असे इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने ब्लैकबोर्ड पर उसने जय श्री राम का नारा लिखा था. पुलिस ने आरोपी शिक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में डिप्टी कमिश्नर की ओर से एक नोटिफिकेशन साझा कर कहा गया कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने खोले दिये पत्ते, सज गया चुनावी मैदान, BJP और सपा में होगा जबरदस्त सियासी घमासान
कई धाराओं में केस दर्ज
आरोपी शिक्षक और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर ली है. स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल पर आईपीसी की धारा 323, 342, 504, 506 और 75 के तहत केस दर्ज कर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को यूपी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मुजफ्फरनगर स्थित एक स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा क्लास के अन्य बच्चों से एक मुस्लिम छात्र को सिर्फ इसलिए पिटवाया गया क्योंकि उसे पहाड़ा याद नहीं था. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के लिए योगी सरकार ने जारी किया फरमान, अब करना होगा ये काम वरना…