menu-icon
India Daily

दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी, 15 फ्लाइट्स डायवर्ट, दीवार गिरने से एक की मौत

पूर्वी दिल्ली में तेज आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ों की टहनियां गिर गईं, जिनमें मंडी हाउस और दिल्ली गेट जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi Weather
Courtesy: Social Media

शुक्रवार शाम को दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलीं, जिससे शहर में बादलों की मोटी चादर छा गई. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का अनुमान लगाया है. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान परिचालन बाधित हुआ है, अब तक 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

पूर्वी दिल्ली में तेज आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ों की टहनियां गिर गईं, जिनमें मंडी हाउस और दिल्ली गेट जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं. तस्वीरों में एक मोटरसाइकिल गिरे हुए पेड़ के तने के नीचे दबी हुई दिखाई दे रही है, जबकि सड़क पर मलबा होने के कारण एक अन्य स्थान पर यातायात बाधित हुआ.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

तेज हवाओं के चलते धूल और मलबा उड़ा. सड़कें धूल से भर गईं और लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्तों का सामना करना पड़ा. मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. अधिकारियों ने अगले तीन घंटों के दौरान दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र तूफान की गतिविधि का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने लोगों को इस अवधि के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने और खुले क्षेत्रों में रहने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि संभावित ओलावृष्टि से लोगों और पशुओं को चोट लग सकती है. कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान हो सकता है, जबकि तेज हवाओं और ओलों से बागानों, कृषि उपज और खड़ी फसलों को भी संभावित नुकसान हो सकता है.

दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे

अधिकारियों के अनुसार, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र को प्रभावित कर सकती हैं  साथ ही कुछ स्थानों पर हवा की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दिल्ली में धूल भरी हवाओं और बादलों के छाए रहने का यह लगातार दूसरा दिन था, जहां पहले से ही लू जैसी स्थिति बनी हुई थी.