Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. इस दौरान धूल भरी आंधी और तेज तूफान ने मौसम तो सुहाना कर दिया है लेकिन इससे लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. धूल भरी आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है. मौसम में तेजी से हुए बदलाव के कारण भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम को लेकर नया अपडेट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि पूरे दिल्ली में धूल भरी आंधी और तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 से 70 किमी की रफ्तार से हवा चलने की भी चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इससे पहले भी दिल्ली में बारिश की चेतावनी दी थी.
Gusty Winds (at 2200 hrs IST of today) reported (kmph) over Delhi: Ujwa 77 kmph; Jafarpur 57 kmph; Lodhi road 61 kmph; Pragati Maidan 63 kmph; Pitampura 57 kmph; Narayana 50 kmph; Najafgarh 40 kmph.#WeatherUpdate pic.twitter.com/xnlYW8lNga
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2024
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों ने भयानक आंधी का अनुभव किया. आंधी इतनी तेज थी कि छतों से टीन शेड भी उड़ गया. आंधी और बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया. मौसम विभाग ने 9 से 13 मई के बीच दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं.