करोड़पति निकला जिला अस्पताल का पूर्व स्टोरकीपर, रेड के दौरान नोट को गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

Hospital Storekeeper House Raid: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने जिला अस्पताल के एक स्टोर कीपर के घर काले कमाई की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की है.

Purushottam Kumar

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने जिला अस्पताल के एक स्टोर कीपर के घर काले कमाई की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान टीम को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब यह पता चला कि स्टोरकीपर 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक है. छापेमारी के दौरान बरामद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी है.
आपको बता दें, मंगलवार को विदिशा और भोपाल में कई ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई इस छापेमारी के बाद बुधवार सुबह तक नोटों की गिनती पूरी नहीं की जा सकी. इस कार्रवाई के दौरान टीम को स्टोर कीपर के ठिकानों से सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिली है.

भ्रष्टाचार की शिकायत पर एक्शन
अशफाक अली जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था.अशफाक के खिलाफ लोकायुक्त को स्टोर कीपर रहने के दौरान बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने और आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने अशफाक के ठिकानों पर छापेमारी कर ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: '...ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह का सवाल ही नहीं', Article-370 मामले में कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

16 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद
अशफाक के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम ने 16 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं. इन अचल संपत्तियों की कीमत कई करोड़ रुपए में आंकी गई है. टीम को मिली शिकायत में अशफाक के पास 50 से ज्यादा अचल संपत्ति होने का दावा किया था, जिसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि अशफाक अली के भोपाल और लटेरी स्थित ठिकानों पर रेड की गई है. उसके पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली है और आगे की जांच जारी है.

रात भर चली नोटों की गिनती
अशफाक अली के भोपाल में मौजूद मकान से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. नोटों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मांगानी पड़ी है.  कार्रवाई के दौरान सोने-चांदी के जेवरात समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट बोला- पति को काला कहना क्रूरता के समान, न्यायालय ने मंजूर की पति की तलाक याचिका