Priyanka Gandhi Protest: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संसद के गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रियंका ने केरल के विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर वायनाड के भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की. विपक्षी सांसदों ने बैनर ले रखे थे, जिन पर लिखा था, "वायनाड के लिए न्याय, वायनाड के लिए राहत पैकेज प्रदान करें" और "वायनाड को न्याय दो, बेदखल न करें" और नारे लगा रहे थे कि "केरल के खिलाफ भेदभाव बंद करो."
पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "हम इस बात से बहुत परेशान हैं कि सरकार वायनाड को विशेष राहत पैकेज देने से इनकार कर रही है. हमने प्रधानमंत्री और सभी से अनुरोध किया है कि वे इसे गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करें और विशेष पैकेज दें."
#WATCH | Delhi: Opposition MPs from Kerala including Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra stage protest at Makar Dwar of Parliament demanding financial aid for landslide-affected people in Wayanad pic.twitter.com/aISeKa1jQR
— ANI (@ANI) December 14, 2024
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, "जहां कांग्रेस सत्ता में है. वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्र, पीड़ितों की मदद करे और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करे. पूरी सरकार ने तबाही, दर्द और पीड़ा देखी है."
प्रियंका ने भेदभाव का लगाया आरोप
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि फिर भी, सिर्फ राजनीति के कारण, दोनों मामलों में केंद्र सरकार पीड़ितों को वह सब करने से मना कर रही है जो उन्हें मिलना चाहिए. वे भारत के नागरिक हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए." केरल में 30 जुलाई को सबसे ज़्यादा भूस्खलन हुआ, जिसमें 300 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. इस आपदा ने मुंदक्कई और चूरलमाला इलाकों के निवासियों को बुरी तरह प्रभावित किया.
Father of democracy caught on camera bunking Parliament session and roaming around. pic.twitter.com/0OUYlWzZxD
— Congress Kerala (@INCKerala) December 13, 2024
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
केरल कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गंगा में नौकायन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. पार्टी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "लोकतंत्र के पिता संसद सत्र को छोड़कर इधर-उधर घूमते हुए कैमरे में कैद हुए."