menu-icon
India Daily

'केरल के साथ भेदभाव बंद करें'...., प्रियंका गांधी ने वायनाड के लिए मांगा विशेष पैकेज, संसद के सामने किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावितों के लिए वित्तीय सहायता की मांग को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रियंका ने केरल और हिमाचल प्रदेश का भी मुद्दा उठाया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Priyanka Gandhi
Courtesy: x

Priyanka Gandhi Protest: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संसद के गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रियंका ने केरल के विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर वायनाड के भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की. विपक्षी सांसदों ने बैनर ले रखे थे, जिन पर लिखा था, "वायनाड के लिए न्याय, वायनाड के लिए राहत पैकेज प्रदान करें" और "वायनाड को न्याय दो, बेदखल न करें" और नारे लगा रहे थे कि "केरल के खिलाफ भेदभाव बंद करो."

पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "हम इस बात से बहुत परेशान हैं कि सरकार वायनाड को विशेष राहत पैकेज देने से इनकार कर रही है. हमने प्रधानमंत्री और सभी से अनुरोध किया है कि वे इसे गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करें और विशेष पैकेज दें."

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह की बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, "जहां कांग्रेस सत्ता में है. वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्र, पीड़ितों की मदद करे और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करे. पूरी सरकार ने तबाही, दर्द और पीड़ा देखी है." 

प्रियंका ने भेदभाव का लगाया आरोप

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि फिर भी, सिर्फ राजनीति के कारण, दोनों मामलों में केंद्र सरकार पीड़ितों को वह सब करने से मना कर रही है जो उन्हें मिलना चाहिए. वे भारत के नागरिक हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए." केरल में 30 जुलाई को सबसे ज़्यादा भूस्खलन हुआ, जिसमें 300 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. इस आपदा ने मुंदक्कई और चूरलमाला इलाकों के निवासियों को बुरी तरह प्रभावित किया. 

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

केरल कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गंगा में नौकायन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. पार्टी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "लोकतंत्र के पिता संसद सत्र को छोड़कर इधर-उधर घूमते हुए कैमरे में कैद हुए."