menu-icon
India Daily

गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी, तनाव के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा; हिंसा का जिम्मेदार कौन?

कर्नलगंज क्षेत्र में जुलूस पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जताया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया, और भारी बल तैनात किया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Stone pelting on Hanuman Jayanti procession in Guna police took charge amid tension

मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना ने शहर में तनाव पैदा कर दिया. कर्नलगंज क्षेत्र में जुलूस पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जताया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया, और भारी बल तैनात किया गया.

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाला गया जुलूस शाम करीब 7:30 बजे कर्नलगंज के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचा. इस दौरान एक स्थानीय पार्षद और कुछ लोगों के बीच जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच, अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पत्थरबाजी से जुलूस में भगदड़ मच गई, और कुछ मोटरसाइकिलें सड़क पर पड़ी रहीं. भीड़ ने हनुमान चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और कोतवाली में शिकायत दर्ज करने को कहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने हालात काबू करने के लिए तत्काल लोगों को खदेड़ा. पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है." भारी पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया गया.

स्थानीय लोगों का आक्रोश
स्थानीय निवासियों ने इस घटना को शांति भंग करने की साजिश करार दिया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम शांतिपूर्वक जुलूस निकाल रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की." घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आए, जिनमें पत्थरबाजी की तस्वीरें दिखाई दीं.

आगे की जांच
पुलिस ने पत्थरबाजी के कारणों और दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना ने हनुमान जयंती के उत्सव पर छाया डाल दी, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.