menu-icon
India Daily

सूरत: गणेश पूजा पंडाल पर पथराव, एक साथ 27 अरेस्ट, क्या थी मंशा, पुलिस ने सच उगलवाया...!

Violence in Surat: गुजरात में सूरत के एक गणेश पूजा पंडाल में रविवार की शाम को शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात बेकाबू होते देख सूरत पुलिस को रात में जहां लाठी चार्ज करनी पड़ी, वहीं मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 1000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसी क्रम में पुलिस ने पूजा पंडाल में पथराव और मारपीट करने वाले 6 आरोपी सहित 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Stone-throwing at Ganesh pandal
Courtesy: Twitter

सूरत के लाल गेट इलाके के सैयदपुरा इलाके में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना हुई है. यहां एक गणेश पंडाल पर पथराव की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश देखा गया, जिसके बाद सैकड़ों लोग विरोध जताने के लिए सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए. तनाव को देखते हुए मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की गई. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकार दी कि मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 27 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे.

चश्मदीद के मुताबिक पथराव एक शरारती युवक ने किया था. उसने कथित तौर पर गणपति मंडप पर पत्थर फेंके थे. इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और कड़ा विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन ने हालात पर करीबी नजर रखी हुई है.

पूजा पंडाल पर पथराव

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'आज सूरत के सैयदपुरा इलाके में गणेश पंडाल पर पथराव की खबर सामने आई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं'. इसके अलावा इस घटना को भड़काने और बढ़ावा देने में शामिल 27 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में पुलिस गश्त तेज

वहीं पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. हिंसा और तनाव को रोकने के लिए पुलिस बल जगह-जगह जांच कर रही है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.