Karnataka Stone pelting: गणपति विसर्जन में तलवारबाजी, तोड़फोड़-आगजनी...सुलग रहा कर्नाटक
Karnataka Stone Pelting: कर्नाटक के मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव के बाद हालात बिगड़ गए. दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई. अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात कर हालात पर काबू पाया गया है लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है.
Karnataka Stone Pelting: गुजरात के सूरत के बाद अब कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई है. कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोगों ने पूरे इलाके को मैदान-ए-जंग में बदल दिया. गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना से स्थिति तनावपूर्ण है. मांड्या में सूरत की तरह ही पत्थरबाजी की गई है. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं इस घटना के बाद दोनों गुटों ने अपने-अपने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे कस्बे में तनाव और बढ़ गया.
कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी
सूत्रों ने बताया कि पथराव के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इस दौरान पुलिस को स्थिति पर काबू पाने की काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोप है कि कुछ लोगों ने तो तलवार जैसे हथियार से भीड़ को उकसाने की कोशिश की. यह घटना नागमंगला टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के बदरीकोप्पल इलाके की है, जहां गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मैसूर रोड पर दरगाह के पास पथराव हुआ. हिंदू पक्ष का कहना है कि मुस्लिम युवकों ने गणपति विसर्जन के जुलूस के समय पथराव किया.
कैसे भड़की हिंसा?
पथराव से गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने के सामने गणेश प्रतिमा रोककर प्रदर्शन किया और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले साल इसी दरगाह के पास दंगा हुआ था. इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है. फिल हाल स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है. हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स को अलर्ट रखा गया है.
कर्नाटक के मांड्या सूरत जैसा नजारा
बता दें कि कर्नाटक के मांड्या से पहले इसी तरह का नजारा गुजरात के सूरत में दिखा था. गुजरात के सूरत शहर में गणेश उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने कुछ लोगों ने पंडाल पर कथित तौर पर पथराव कर दिया था. इस पत्थरबाजी में गणेश मूर्ति को नुकसान पहुंचा था. इसकी वजह से क्षेत्र में हिंसा भड़क गई और कुछ पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग घायल हो गए.