Stock Market Holiday: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इस दिन के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है. इस उत्साह को और अधिक बढ़ाते हुए कई जगहों पर छुट्टियां दी जा रही है. इसी के साथ ही इस दिन शेयर बाजार भी बंद रहेगा. 22 जनवरी को स्टॉक मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी बीएसआई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में आपस में चर्चा कर ये फैसला लिया है. इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी सभी सरकारी बैंकों और सरकारी बीमा कंपनियों को पत्र लिखकर दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के आदेश दिए थे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने राम मंदिर के उद्घाटन पर छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राइमरी या सेकेंडरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटीज, विदेशी एक्सचेंज, मनी मार्केट्स और रुपी इंटरेस्ट रेट डेरीवेटिव्स में कोई ट्रांजैक्शन या सेटलमेंट नहीं होगा. आरबीआई के आदेश के अनुसार सभी बकाया ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट अब 23 जनवरी 2024 को होगा.
इसके बाद सेबी ने भी स्टॉक एक्सचेंजों के साथ मिलकर स्टॉक एक्सचेंजों को बंद रखने का फैसला किया है. सेबी के अनुसार, ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शेयरों में ट्रेड करने वाले 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख सकें और उसे धूमधाम से मना सकें. हालांकि शनिवार 20 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में थोड़ी देर के लिए दो चरणों में कारोबार होगी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. इसकी घोषणा करते हुए राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि "राज्य सरकार 22 जनवरी 2024 को एक दिवसीय सार्वजनिक दिवस 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस' घोषित कर रही है". महाराष्ट्र के अलावा आठ अन्य राज्यों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान शामिल है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर 22 जनवरी 2023 को अवकाश की घोषणा की थी. सर्कुलर में कहा गया कि "अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसे देश में मनाया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी भी इसे मना सकें इसलिए ये तय किया गया है कि देशभर में सभी सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिसेज, सेंट्रल इंस्टीट्यूशन और सेंट्रल इंडस्ट्रियल एस्टैब्लिशमेंट दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगी".