menu-icon
India Daily

कुणाल कामरा के शिंदे पर बनाए पेरोडी वीडियो पर Tseries ने मारी कॉपीराइट स्ट्राइक, भड़के कॉमेडिन ने दिया ये चैलेंज

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का दावा है कि टी-सीरीज ने उनके पैरोडी वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट नोटिस जारी किया है, जिसके जवाब में उन्होंने उचित उपयोग के अधिकार का दावा किया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफमजाक के बाद विवाद खड़ा करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर चर्चा में सामने आ गए हैं. उन्होंने बुधवार (26 मार्च) को दावा किया कि टी-सीरीज ने उनके वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है. अपने एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कामरा ने दावा किया कि उनके पैरोडी एक्ट के एक वीडियो को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए यूट्यूब द्वारा फ़्लैग किया गया. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुणाल कामरा ने अपने पोस्ट में कहा, "हेलो टी सीरीज़... पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने गीत के बोल या मूल वाद्य का उपयोग नहीं किया है. यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है.निर्माता कृपया इस पर ध्यान दें. उन्होंने कहा, "भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें.

 कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ी!

राजनेताओं और मशहूर हस्तियों की कीमत पर अपनी बेबाक स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए मशहूर कुणाल कामरा ने पिछले हफ्ते अपने एक स्टैंडअप एक्ट में शिवसेना अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए एक गीत गाया, जिससे उन्हें एकनाथ शिंदे के समर्थकों का गुस्सा झेलना पड़ा. जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां उनका शो हुआ था, और उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जहां क्लब स्थित है.

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार

फिलहाल, कुणाल कामरा अपनी बात पर अड़े रहे और माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया. सोमवार देर रात दिए गए बयान में उन्होंने कहा, "मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा और न ही विवाद के शांत होने का इंतज़ार करते हुए बिस्तर के नीचे छिपूंगा. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने 36 साल के हास्य कलाकार के खिलाफ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कामरा, जो अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार पुडुचेरी में हैं, उसको एक हफ्ते के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है.