'तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा...' एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शिवसेना नेता ने दे दी धमकी
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने में बदलाव करके उपमुख्यमंत्री का मजका उड़ाया था. जिसके बाद पार्टी नेताओं ने कुणाल कामरा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.

Shiv Sena Leader Warns Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने मजाक करने के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं. पार्टी नेताओं ने कुणाल कामरा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. मुंबई के खार में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में आयोजित कुणाल कामरा ने शो में एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' का तंज कसा गया था.
फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने में बदलाव करके उपमुख्यमंत्री का मजका उड़ाया था. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक्स पर कुणाल कामरा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'कुणाल का कमाल'. शिवसेना नेताओं को कुणाल कामरा का यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कॉमेडियन की टिप्पणी पर आपत्ति जताई और चेतावनी जारी की.
'सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखना...'
जहां कुणाल कामरा का शो हुआ था वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने खार होटल में तोड़फोड़ भी की. शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल को कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन बताया और चेतावनी दी कि उन्हें सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक बार जब दांत निकल आएंगे, तो भयंकर परिणाम का सामना करना पड़ेगा.'
'तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा'
ठाणे के सांसद ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि तुम पूरे देश में स्वतंत्र रूप से नहीं घूम पाओगे. हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं. अगर हम तुम्हारा फॉलो करना शुरू कर देंगे, तो तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा.' नरेश म्हास्के ने आरोप लगाया कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने के लिए उद्धव ठाकरे से पैसे लिए थे.
संजय राउत की निंदा की
नरेश म्हास्के ने कहा, 'उनकी (उद्धव) पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वे ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं. कुणाल को अब शिंदे की आलोचना करने के परिणामों का एहसास होगा.' शिवसेना सांसद ने शिवसेना यूबीटी के संजय राउत द्वारा वीडियो को ऑनलाइन एक्स पर साझा करने के कदम की भी निंदा की.
संजय राउत ने किया पोस्ट
होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ के बाद संजय राउत ने एक्स पर हमला करते हुए कहा, 'कुणाल कामरा एक फेमस राइटर और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक पर एक पैरोडी गाना बनाया, जिससे शिंदे गिरोह भड़क गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की. देवेंद्र जी, आप एक कमजोर गृह मंत्री हैं.'
इस बीच, शिवसेना विधायक मुरजी पाटेक ने भी कुणाल को चेतावनी दी कि वह उन्हें उनकी औकात दिखा देंगे और उनसे इस मुद्दे पर माफी मांगने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'मैं MIDC पुलिस स्टेशन में कुणालके खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहा हूं.'
Also Read
- IPL 2025 Point Table: रविवार को आईपीएल में आया बड़ा तूफान, टॉप पर पहुंच गई यह टीम, यहां देखें आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल
- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान को था डिप्रेशन? मर्डर से कुछ दिन पहले खरीदी थीं एंटीडिप्रेसेंट
- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को बिजनेस में होगा लॉस, दोस्त से मिलेगा धोखा; पढ़ें आज का राशिफल