menu-icon
India Daily

Kunal Kamra: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 31 मार्च को पुलिस के सामने पेश होने का मिला आदेश

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर 'देशद्रोही' कमेंट करने के मामले में 31 मार्च को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kunal Kamra
Courtesy: Social Media

Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा को स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के दौरान शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर 'देशद्रोही' कह मजाक उड़ाना भारी पड़ गया. इस मामले में 31 मार्च को पूछताछ के लिए कॉमेडियन को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. मानहानि के मामले का सामना कर रहे कामरा को पहले मंगलवार को खार पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कॉमेडियन ने एक हफ्ते का समय मांगा था. 

हालांकि, पुलिस ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया और बुधवार को दूसरा समन जारी किया. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के मुखर आलोचक कामरा को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. 

कैसे शुरू हुआ कुणाल कामरा का विवाद

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. कामरा ने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक प्रदर्शन के दौरान बॉलीवुड पैरोडी गाने में शिंदे को 'गद्दार' (देशद्रोही) कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. यह टिप्पणी शिंदे के 2022 के विद्रोह का संदर्भ थी, जिसके कारण शिवसेना में विभाजन हो गया था. ॉ

इस कमेंट से शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए, जिन्होंने रविवार को आयोजन स्थल के साथ-साथ उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जिसके परिसर में क्लब है. मुंबई नगर निकाय के अधिकारियों ने भी आयोजन स्थल का दौरा किया और एक अस्थायी ढांचे को ढहा दिया.

शिवसेनिकों ने कामरा के स्टूडियो में की तोड़फोड़

जहां कामरा पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया है, वहीं स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के लिए शिंदे की युवा सेना के 12 सदस्यों, जिनमें उनके करीबी सहयोगी राहुल कनाल भी शामिल हैं, के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इन सभी को जमानत मिल गई है.

हालांकि, बेशर्म कामरा ने कहा है कि वह अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगें और ट्वीट कर लिखा कि वह माफी नहीं मागेंगे, उन्होंने कहा कि उन्हें इस भीड़ से डर नहीं लगता और वह अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करेंगे.