IPL 2025

सनातन पर सवाल उठाने वालों को श्रीश्री रविशंकर ने दिया दबाव...बोले- 'सोचना भी नासमझी...'

सनातन धर्म को लेकर जिस तरह की राजनीतिक बयानबाजी हो रही है उसने देश का सियासी पारा चढ़ा दिया. अब इस मामले पर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Imran Khan claims

Sri Sri Ravi Shankar Reply To Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म को लेकर जिस तरह का बयान दिया है उसके बाद पूरे देश में से इसे लेकर एक नई तरह की बहस छिड़ गई है. बयान को लेकर सियासी वार और पलटवार जारी है. उदयनिधि के बाद डीएमके सांसद ए राजा (A Raja) ने भी सनातन धर्म की तुलना एचआईवी (HIV) की थी. इसे लेकर अब आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने भी प्रतिक्रिया दी है.  

श्रीश्री रविशंकर ने दी प्रतिक्रिया

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘सनातन अनंतकाल तक रहेगा, इसके निर्मूलन के बारे में सोचना भी नासमझी है.’

 

सीएम योगी ने किया उदयनिधि पर पलटवार

सीएम योगी ने सनातन पर जारी बयानबाजी पर पलटवार किया. सीएम योगी ने कहा, ''जब देश सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. सरकार की उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए सनातन पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन विरोध करने वाले भूल गए हैं कि रावण के अहंकार, बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से भी सनातन मिट नहीं पाया था. ऐसे में ये तुच्छ लोग कहां से सनातन को मिटा पाएंगे.''

जानें कैसे शुरू हुआ बवाल

दरअसल, ये सारा विवाद तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद शुरू हुआ था. उदयनिधि ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने एक संबोधन में कहा था कि सनातन धर्म में सुधार नहीं बल्कि उसे खत्म करने की जरूरत है. ये धर्म एक बीमारी की तरह है, जैसे कि समाज में डेंगू और मलेरिया होता है. उदयनिधि के इस बयान के बाद देश में एक नई तरह की बहस छिड़ गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री इस मसले पर आक्रामक रवैया अपना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आबादी में 5वां हिस्सा, फिर भी नहीं मिला G20 में मौका...ये हकीकत है पाकिस्तान की...पढ़ें Inside Story

 

India Daily