श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए हुए हैं. दिसानायके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक जारी है. दोनों नेता परस्पर हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस मौके पर दिसानायके ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाते हैं कि श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा. दिसानायके ने आगे कहा, 'श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मेरी पहली विदेश यात्रा है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली आ सका.
संकट में मदद के लिए जताया भारत का आभार
#WATCH || 🇮🇳🤝 🇱🇰
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 16, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायक ने कहा, "श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मेरी विदेश यात्रा है।
मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली आ सका।" pic.twitter.com/URUUCu0FXL
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पड़ोसी देश में सुलह और पुनर्निर्माण पर चर्चा की और उम्मीद जताई की श्रीलंका की सरकार तमिल अल्पसंख्यकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी. दिसानायके रविवार की शाम को दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें खुशी है कि आपने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.
बोधगया के लिए रवाना होंगे दिसानयके
दिसानायके ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. श्रीलंका के राष्ट्रपति दिल्ली में आयोजित होने वाले एक बिजनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद वह बोधगया के लिए रवाना होंगे.
MEA tweets, "A new milestone in the India- Sri Lanka partnership. Wide-ranging discussions held between the delegations of India and Sri Lanka led by PM Narendra Modi and President Anura Kumara Dissanayake respectively. Both sides reviewed the comprehensive India-Sri Lanka… pic.twitter.com/7qSre0wBa5
— ANI (@ANI) December 16, 2024
मछुआरों के टिकाऊ समाधान की जरूरत
दोनों पक्षों ने दोहरे कराधान से बचने और क्षमता निर्माण और ट्रेनिंग पक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. उन्होंने सामपुर सौर प्रोजेक्ट परियोजना, श्रीलंका के भीतर रेलवे कनेक्टिविटी, दोनों देशों के बीच नौका और उड़ान सेवाओं, डिजिटल पहचान परियोजना और शिक्षा के अलावा रक्षा समझौतों और हाइड्रोग्राफी पर काम पर भी चर्चा की. दिसानायके ने कहा कि उन्हें मछुआरों के मुद्दा का टिकाऊ समाधान खोजने की जरूरत है.