स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी ने CISF के जवान को जड़ दिया थप्पड़, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप
जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर CISF के एक जवान को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है. वही स्पाइसजेट ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.
Jaipur News: गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने सुरक्षा जांच के दौरान कथित तौर पर CISF के एक जवान को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने भी इस बात की जानकारी दी है. आरोपी महिला को इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान जवान और महिला के बीच जोरदार बहस हुई जिसके बाद महिला ने जवान को थप्पड़ मार दिया.
स्पाइसजेट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
इस घटना को लेकर स्पाइसजेट ने एक बयान भी जारी किया है. विमानन कंपनी ने कहा, 'आज जयपुर हवाई अड्डे पर एक दुखद घटना घटी जिसमें स्पाइसजेट की महिला सिक्योरिटी स्टाफ की एक सदस्य और सीआईएसएफ का कर्मी शामिल थे. स्टील गेट पर कैटरिंग के वाहन को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सिक्योरिटी स्टाफ की सदस्य जिसके पास BCAS द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था, को सीआईएसएफ कर्मी द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा. महिला से कहा गया कि ड्यूटी के बाद वह उससे घर पर आकर मिले. स्पाइसजेट महिला कर्मचारी के खिलाफ हुए इस गंभीर यौन उत्पीड़न के मामले में तुरंत कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की गई है. हम पूरी तरह से अपने कर्मचारी के साथ खड़े हैं और उसे पूरा सहयोग कर रहे हैं.'
सुबह 4 बजे का है मामला
CISF अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट में फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी सुबह करीब 4 बजे एयरलाइन के अन्य स्टाफ के साथ व्हीकल गेट से एयरपोर्ट में एंट्री कर रही थीं, उसी दौरान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरिराज प्रसाद ने उन्हें यह कहते हुए गेट पर रोक लिया कि उनके पास इस गेट का इस्तेमाल करने की वैध अनुमति नहीं है.
इसके बाद उन्हें एयरलाइन क्रू के लिए पास के प्रवेश द्वारा पर स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए कहा गया लेकिन उस समय स्क्रीन पर सीआईएसएफ की कोई महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं थी. जयपुर एयरपोर्ट के एसएचओ राम लाल ने कहा कि ASI ने एक महिला सहकर्मी को सुरक्षा जांच के लिए बुलाया लेकिन दोनों के बीच बहस तेज हो गई और स्पाइसजेट की कर्मचारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि आरोपी महिला फूड सुपरवाइजर के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 121 (1) (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 132 (लोक सेवक पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. SHO ने कहा कि ASI की शिकायत के आधार पर अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.