SpiceJet ने बोर्डिंग से 5 मिनट पहले कैंसिल कर दी फ्लाइट, यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर काटा बवाल
SpiceJet: स्पाइसजेट एयरलाइन ने शनिवार को बिहार के दरभंगा जाने वाली अपनी एक फ्लाइट कैंसिल कर दी. इसके बाद वहां, पर खड़े यात्रियों ने बवाल काट दिया. दरअसल, कंपनी ने बोर्डिंग ने 5 मिनट पहले ही फ्लाइट कैंसिल की.
SpiceJet: स्पाइसजेट एयरलाइन ने शनिवार को बोर्डिंग से पांच मिनट पहले दिल्ली से दरभंगा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दी. अचानक उड़ान से 5 मिनट पहले ही फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री परेशान हो गए. इसके बाद यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रद्द की गई फ्लाइट का नंबर एसजी 495 है जो दिल्ली से बिहार के दरभंगा के लिए जाने वाली थी. यात्रियों को एयरलाइन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. यात्रियों और स्पाइसजेट के कर्मचारियों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एयरपोर्ट पर हुए हंगामे का एक वीडियो साझा करते हुए यात्री ने कहा कि स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने डीजीसीए के नियमों का हवाला देते हुए किसी भी तरह की राहत देने से साफ इनकार कर दिया है. दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के बोर्डिंग गेट पर परेशान यात्रियों ने स्पाइसजेट मुर्दाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाए.
वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पाइसजेट के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार कर रहा है.
गोवा जाने वाली फ्लाइट भी हुई कैंसिल
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पाइसजेट द्वारा कैंसिल की गई फ्लाइट के खिलाफ निराशा व्यक्त की. वहीं, दिल्ली से गोवा जाने वाली भी एक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. जिस पर एक यात्री ने कहा स्पाइसजेट की दिल्ली से गोवा जाने वाली SG211 फ्लाइट को कई बार देरी होने के बाद कैंसिल कर दी गई है. हम सुबह 7 बजे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं और शिमला से पिछली शाम से यात्रा करके लौटे हैं.