menu-icon
India Daily

मुंबई में एक और हिट एंड रन, तेज रफ्तार BMW ने ली महिली की जान, महाराष्ट्र में छिड़ी सियासत

मुंबई के वर्ली इलाके में एक तेज रफ्तार BMW की कार ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया है. महिला की मौत हो गई है, वहीं पति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. कार चालक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी राजेश शाह का बेटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
road accident
Courtesy: Social Media

मुंबई के वर्ली इलाके में एक और पोर्शे कार हादसे जैसा कांड हुआ है. रविवार को एक तेज रफ्तार BMW की कार ने बाजार से मछली खरीदने जा रहे दंपति को रौंदा दिया है. इस घटना में महिला की मौत हो गई है जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार घटना वर्ली के अटरिया मॉल के पास हुई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित दंपति मछली लेकर अपनी स्कूटर से घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान उनको कान ने पीछे से टक्कर मार दी.

यह टक्कर इतनी तेज थी कि उनका स्कूटर मुड़ गया और दोनों कार के बोनेट पर आ गिरे. इस दौरान महिला के पति ने किसी तरह से खुद को कार के बोनट से अलग किया लेकिन  वह ऐसा नहीं कर पाई. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेज रफ्तार BMW ने मारी बाइक को टक्कर

इस घटना में महिला के पति की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिनका फिलहाल उसे अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में जांच कर रही है. 

कौन है आरोपी?

वर्ली पुलिस के मुताबिक जिस बीएमडब्ल्यू कार ने जिस स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मारी, उसे मिहिर शाह नाम का युवक चला रहा था. उसके पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृतव वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं. वहीं इस घटना के बाद शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य नाथ ठाकरे ने इस हादसे में घायल महिला के पति से मुलाकात की है.