Spanish Travel Vlogger Gangrape: 'मुझे लगा हम अब मरने वाले हैं', स्पेन की गैंगरेप पीड़िता ने बयां किया वो खौफनाक लम्हा
Spanish Travel Vlogger Gangrape: झारखंड के दुमका में गैंगरेप का शिकार हुई स्पेनिश महिला ने अपने साथ हुई वारदात के दौरान का सीन बयां किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चेहरे की चोटों का फोटो भी दिखाया है.
Spanish Travel Vlogger Gangrape: शायद वो दरिंदे अतिथि देवो भव को भूल गए थे. भारत घूमने के लिए आई एक स्पेनिश महिला के साथ झारखंड में 7 वहशियों ने ऐसा काम कर दिया कि दुनियाभर में बदनामी हो गई. हालांकि कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात के 40 घंटे बाद झारखंड के दुमका में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने रविवार को कहा है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.
उधर पीड़ित महिला के अनुसार शुक्रवार की रात जब वह और उनका साथी बाइक से यात्रा के दौरान रात में दुमका रुके तो सात लोगों ने उसके साथ गैंगरेप कर दिया. झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि सभी सात आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फोटो
रविवार को 28 वर्षीय ट्रैवल व्लॉगर महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें महिला ने अपने चेहरे पर चोट के निशान दिखाए हैं. लिखा है कि मेरा चेहरा ऐसा दिखता है, लेकिन इससे मुझे दर्द नहीं हो रहा है. उस वक्त मुझे लगा था कि हम मरने वाले हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम जिंदा हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दुमका के एसपी पीतांबर खेरवार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के संबंध में कोई और जानकारी नहीं दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक गश्ती दल की नजर एक जोड़े पर पड़ी जो हिंदी या अंग्रेजी बोलने में असमर्थ थे.
पश्चिम बंगाल से नेपाल जाने वाला था विदेशी जोड़ा
कुरमाहाट गांव के एक शख्स ने कहा कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उनके साथ कुछ वारदात हुई है. अस्पताल ले जाते समय पता चला कि (वे) पश्चिम बंगाल होते हुए नेपाल जाने वाले थे. शाम 5 बजे हंसडीहा थाना के कुरमाहाट गांव पहुंचे थे. करीब 2 किलोमीटर दूर कुंजी बस्ती के पास जंगल में रात बितायी थी. एक सूत्र ने कहा कि विदेशी जोड़े ने आराम करने के लिए एक टैंट लगाया था, लेकिन असामाजिक तत्वों का एक ग्रुप उनके टैंट में पहुंच गया.
पुलिस सूत्र ने कहा कि विदेशी जोड़े ने स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचित नहीं किया था कि वे कुरमाहाट जंगल में टैंट लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है.