'400 पार का मतलब, हार जाएगी BJP...', अखिलेश यादव ने ये कैसा गणित बता दिया?
Akhilesh Yadav: सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' के नारे में बड़े रोचक अंदाज में तंज कसा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. देश के सबसे बड़े सूबे में विपक्ष के चुनाव प्रचार की कमान उन्हीं के हाथ में है. एक तरफ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 'अबकी बार 400 पार' का नारा दे रही है. दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव PDA के नारे से काउंटर कर रहे हैं. अब '400 पार' के नारे के जवाब में अखिलेश यादव ने ऐसा गणित समझाया है कि उनके समर्थकों के साथ-साथ बीजेपी समर्थकों की भी हंसी छूट जाएगी. अखिलेश ने मजेदार कैलकुलेशन भी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गोरखपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, '10 साल में इनकी हर बात झूठी और हर वादा झूठा निकला है. जो लोग 400 पार का नारा देकर कह रहे थे. इस बार 400 पार तो हो नहीं रहा, इस पर 400 पार हारने जा रहे हैं.' बता दें कि इस बार बीजेपी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. हालांकि, विपक्ष लगातार कह रहा है कि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है और अब INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा.
400 पार के नारे पर अखिलेश का तंज
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'सच्चाई तो ये है कि अगर सही तरीके से हिसाब लगाओगे. दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी. जो लोग हिंदी को अच्छे से समझते होंगे. मैं आपसे पूछूं कि अगर कुल मिलाकर 543 सीटें लोकसभा की हैं और अगर बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हम 400 पार जीतने जा रहे हैं तो बताओ कितनी सीटें जीतने जा रहे हैं.' इस पर जनता की ओर से आवाज आती है-143.
वह आगे कहते हैं, 'बताओ 543 में से 400 पार यानी कितनी बन रही हैं?' इस पर भीड़ से फिर आवाज आती है-143. अखिलेश आगे कहते हैं, 'ये 143 नहीं, इस बार देश की जनता इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.' सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का यह कैलकुलेशन वायरल हो रहा है. अखिलेश यादव पहले भी कई चुनावी रैलियों में 400 पार के नारे अपने इसी अंदाज में तंज कस चुके हैं.