menu-icon
India Daily

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना का शिकार हो गई. यह घटना तब घटी जब गांगुली बर्दवान में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे थे. इस हादसे ने उनके प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों को चिंतित कर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Sourav Ganguly
Courtesy: Social Media

Sourav Ganguly Accident: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह हादसा दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब एक लॉरी ने उनके काफिले को अचानक ओवरटेक किया, जिससे चालक को तुरंत ब्रेक लगाना पड़ा.

बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में जा रहे थे गांगुली

आपको बता दें कि गांगुली उस समय पश्चिम बंगाल के बर्धमान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गई थी. अचानक हुए इस हादसे से गांगुली की कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि गांगुली पूरी तरह सुरक्षित हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच, लॉरी चालक की तलाश जारी

वहीं हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लॉरी चालक की तलाश जारी है. दुर्घटना के बाद गांगुली ने करीब 10 मिनट तक अपने काफिले को सड़क पर रोके रखा, फिर वहां से रवाना होकर बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए.

तेज बारिश और फिसलन बनी हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, जिससे सड़क गीली और फिसलन भरी हो गई थी. इसी दौरान लॉरी ने नियंत्रण खोकर गांगुली की कार को टक्कर मार दी. हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया.

गांगुली पूरी तरह सुरक्षित, प्रशंसकों ने ली राहत की सांस

बताते चले कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई और गांगुली पूरी तरह सुरक्षित हैं. जैसे ही यह खबर फैली, उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली.