menu-icon
India Daily

सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को पेट संबंधी समस्या के कारण गुरुवार सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल ने जानकारी दी कि उनकी हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sonia Gandhi admitted to Ganga Ram Hospital in Delhi had stomach problem

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को पेट संबंधी समस्या के कारण गुरुवार सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल ने जानकारी दी कि उनकी हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है.

पेट में थी समस्या

अस्पताल के अनुसार, सोनिया गांधी को पेट संबंधी एक मामूली समस्या के कारण भर्ती किया गया था और उनकी स्थिति स्थिर है. सर गंगा राम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि "उन्हें आज पेट से संबंधित समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इसमें कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. उम्मीद है कि वे कल सुबह तक अस्पताल से छुट्टी ले लेंगी." सोनिया गांधी का इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में हो रहा है.

सोनिया गांधी, जो पिछले दिसंबर में 78 वर्ष की हो गईं, कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष हैं. उनका आखिरी बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम 13 फरवरी को था, जब वे संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में दिखाई दी थीं.

सोनिया गांधी का हालिया बयान

सोनिया गांधी ने 10 फरवरी को सरकार से देश में जनगणना जल्द से जल्द पूरी करने का आग्रह किया था, उनका कहना था कि लगभग 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं. राज्यसभा में अपनी पहली शून्यकाल टिप्पणी में उन्होंने यह बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों की पहचान 2011 की जनगणना के आधार पर की जा रही है, जबकि नवीनतम जनसंख्या आंकड़ों का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

सोनिया गांधी ने 2013 में यूपीए सरकार द्वारा लागू किए गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को एक ऐतिहासिक पहल बताया, जिसका उद्देश्य देश की 140 करोड़ की आबादी को खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना था. उनका कहना था कि यह कानून कोविड-19 संकट के दौरान लाखों गरीब परिवारों को भूख से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है.