menu-icon
India Daily

Uttarakhand : नशे के लिए मां ने नहीं दिए रुपये, बेटे ने मां की कर दी हत्या, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग के बाद अल्मोड़ा में 'महापाप'

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट और हत्या के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसकी वजह संपत्ति और पैसे हैं. हफ्ते भर में देवभूमि में तीसरा ऐसा मामला सामने आया है जो पहाड़ की शांत वादियों के लिए खतरनाक संकेत है.

नशे के लिए मां ने नहीं दिए रुपये तो बेटे ने मां की कर दी हत्या
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में माता-पिता के साथ उनकी संतानों द्वारा मारपीट के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. हफ्ते भरे में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अल्मोड़ा के दन्या इलाके में एक बेटे ने अपनी मां को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. दरअसल वो मां ने नशे के लिए पैसा मांग रहा था. लेकिन
मां ने जब इनकार किया तो उसने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने गोकुल को किया गिरफ्तार
हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की खबर मिलने के बाद अल्मोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. मां की हत्या करने के बाद बेटा फरार हो गया था. पुलिस ने तत्काल एक टीम गिरफ्तारी के लिए गठित की और उसे पकड़ लिया. अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इसे लेकर जानकारी दी. अल्मोड़ा पुलिस के एक्स(X) अकाउंट से वीडियो शेयर किया है.

आरोपी आए दिन मांगता था पैसा
 एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि वारदात शनिवार रात की है. 62 साल की गोपुली देवी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली की उसके बेटे ने ही हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. पूछताछ में पता चला है कि वो आए दिन पैसे मांगते रहता था. इसे लेकर ही विवाद हुआ. बाकी तथ्यों की भी जांच की जा रही है.

रुद्रप्रयाग में बेटों ने पिता को मार डाला
पिछले बुधवार को ही दो बेटों ने केदारघाटी में आने वाले रुद्रप्रयाग में अपने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने नदी के किनारे जाकर पिता के शव को जला दिया. ग्रामीणों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने उनके साथ भी गाली गलौज की. पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया. उनका कहना था कि हमारे पिता हमें बचपन में मारते थे, उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने अपने पिता को मार दिया.

 बागेश्वर में बेटे ने भूतपूर्व सैनिक पिता की पिटाई की
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर के कांडा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे शराब के नशे में एक पिता को उसका बेटा बेरहमी से मार रहा था. इसी दौरान पड़ोसी ने उसका वीडियो बनाया, जो काफी वायरल हुआ.