'कुछ दल चुनाव के वक्त कोयल की तरह कुहू-कुहू करना....', ममता का इशारों ही इशारों में कांग्रेस पे करारा हमला
कांग्रेस से जारी शीत युद्द के बीच ममता बनर्जी ने इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला है. पश्चिम बंगाल के मालदा में CM ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राजनीति के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरु कर देते हैं.
नई दिल्ली: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर TMC एक्शन मोड में नजर आ रही है. विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने के बावजूद ममता बनर्जी बंगाल ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वो बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में जनसंपर्क करके चुनावी माहौल का फिजा को भाप रही है. कांग्रेस से जारी शीत युद्द के बीच ममता बनर्जी ने इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला है.
'हम अकेले ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव'
पश्चिम बंगाल के मालदा में CM ममता बनर्जी ने कहा "मैं राजनीति के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरु कर देते हैं. बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई चलेगी, हम अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी को अगर कोई राज्य में हरा सकता है तो वह TMC ही हैं."
बंगाल पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पश्चिम बंगाल में फिर प्रवेश करने वाली है. बंगाल में राहुल की यात्रा के प्रवेश करने से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ममता सरकार ने मालदा और मुर्शिदाबाद के लिए राहुल गांधी के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
मालदा और मुर्शिदाबाद सीट पर कांग्रेस की नजर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी. इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने 2019 के चुनावों में जीत का परचम लहराया था. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश इन दो सीटों पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए बंगाल में बड़ी जीत हासिल करने की है. बीते दिनों TMC की तरफ से कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश की गई थी. टीएमसी की ओर से पेशकश की गई दोनों सीटें मालदा और मुर्शिदाबाद वर्तमान में कांग्रेस के पास हैं. ऐसे में कांग्रेस ने इस समझौते पर एतराज भी जताया था.
Also Read
- सीएम योगी के भरोसेमंद IPS अधिकारी प्रशांत कुमार बने यूपी के नए DGP, राम मंदिर में खुद संभाली थी सुरक्षा व्यवस्था
- 'जब RJD राज था तो क्या होता था...', नीतीश कुमार का लालू फैमिली पर निशाना, I.N.D.I.A गठबंधन को भी घेरा
- 7th Pay Commission DA Arrear Update: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया एरियर? बजट से पहले यूनियन ने उठाया ये बड़ा कदम